नई दिल्ली: सोमवार की शानदार तेजी के बाद आज भी भारतीय शेयर बाजार में रौनक है. बाजार खुलने के शुरुआती समय में सेंसेक्स 100 अंकों से ज्यादा मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है, सेंसेक्स 40,500 के ऊपर टिका हुआ है. निफ्टी में भी 37 अंकों की तेजी के साथ 11900 के ऊपर कारोबार हो रहा है.
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक में आज सुस्ती का आलम है. निफ्टी बैंक 75 अंकों की कमजोरी के साथ 24200 के नीचे फिसल गया है. इसके अलावा आईटी, ऑटो, फार्मा और रियल्टी में खरीदारी का रूझान दिख रहा है. FMCG में हल्की मुनाफावसूली है.
फिलहाल निफ्टी के 27 शेयरों में तेजी है और 23 में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स के 14 शेयरों में गिरावट है और बाकी 16 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है.
निफ्टी में बढ़ने वाले
HCL टेक, L&T, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, विप्रो, इंफोसिस, TCS, डिविस लैब
निफ्टी में गिरने वाले
ब्रिटानिया, ONGC, IOC, SBI, ICICI बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, HDFC, ग्रासिम, कोटक महिंद्रा,
बैंकिंग की पिटाई
बैंक ऑफ बड़ौदा, बंधन बैंक, SBI, RBL बैंक, IDFC फर्स्ट, PNB, इंडसइंड बैंक, ICICI बैंक,
ऑटो में हल्की खरीदारी
महिंद्रा एंड महिंद्रा, अमारा राजा बैटरी, मारुति, एक्साइड, अशोक लेलैंड, आयशर मोटर्स
IT शेयरों में तेजी
HCL टेक, टेक महिंद्रा, एल एंड टी इंफोटेक, एम्फैसिस, माइंडट्री, कोफोर्ज, टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस
फार्मा की सेहत अच्छी
बायोकॉन, ल्यूपिन, डिविस लैब, सिप्ला, सनफार्मा, टॉरेंट फार्मा, डॉ. रेड्डीज
रियल्टी शेयर मजबूत
ओबेरॉय रियल्टी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, DLF
ये भी पढ़ें: SBI घर बैठे देगा ग्राहकों को बैंकिंग सुविधाएं, जानिए रजिस्टर करने का तरीका
LIVE TV