दुबई: टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को आईसीसी ने इस दशक के सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड से नवाजा है. यह पुरस्कार हर फ़ॉर्मेट में अपनी छाप छोड़ने वाले दशक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है. आईसीसी ने एक बयान जारी कर इस दशक के कई अवॉर्ड्स की घोषणा की.
सर गारफील्ड सोबर्स के अलावा कोहली (Virat Kohli) आईसीसी द्वारा इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे क्रिकेटर चुने गए हैं.
सर गारफील्ड सोबर्स अवार्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने टेस्ट, वनडे और टी-20, तीनों प्रारूपों में अच्छा किया हो. कोहली ने इस रेस में हमवतन रविचंद्रन अश्विन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा है.
The incredible Virat Kohli wins the Sir Garfield Sobers Award for ICC Male Cricketer of the Decade
Most runs in the #ICCAwards period: 20,396
Most hundreds: 66
Most fifties: 94
Highest average among players with 70+ innings: 56.97
2011 @cricketworldcup champion pic.twitter.com/lw0wTNlzGi— ICC (@ICC) December 28, 2020
वहीं आईसीसी के इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष वनडे खिलाड़ी का अवॉर्ड भी कोहली के नाम रहा है. यहां कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी, श्रीलंका के कुमार संगकारा, लसिथ मलिंगा, भारत के ही रोहित शर्मा, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क को पीछे छोड़ा है.
“My only intention was to make winning contributions for the team and I just strive to do that in every game. Stats just become the byproduct of what you want to do on the field.”
Virat Kohli reacts to winning the ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade award #ICCAwards pic.twitter.com/MF7LDRhg3v
— ICC (@ICC) December 28, 2020
कोहली (Virat Kohli) हालांकि इस दशक के सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट क्रिकेटर के अवॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से रेस हार गए. कोहली के अलावा स्मिथ ने इस रेस में इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन, जोए रूट, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन को पीछे किया.
अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को आईसीसी ने इस दशक का सर्वश्रेष्ठ टी-20 क्रिकेटर चुना है. राशिद ने टी-20 में तमाम देशों की लीगों में हिस्सा ले धूम मचाई तो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी वह बेहद कामयाब रहे. रेस में वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, आस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच, भारत के विराट कोहली, रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर, राशिद से पीछे रहे गए.
VIRAT KOHLI is the ICC Men’s ODI Cricketer of the Decade
Only player with 10,000-plus ODI runs in the #ICCAwards period
39 centuries, 48 fifties
61.83 average
112 catchesA run machinepic.twitter.com/0l0cDy4TYz
— ICC (@ICC) December 28, 2020
भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले कप्तान धोनी भी एक अवॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे हैं, जो उन्हें उनकी खेल भावना दर्शाने के लिए दिया गया है. धोनी ने 2011 में इंग्लैंड दौरे पर ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए टेस्ट मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज इयान बेल को विवादित रन आउट के बाद वापस बल्लेबाजी के लिए बुलाया था.
आईसीसी ने इसके लिए धोनी को इस दशक का स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड दिया है.